Loading...
अभी-अभी:

कांकेर जिला कलेक्टर के प्रयास से भानुप्रतापपुर विकासखंड में भी फूलों की खेती प्रारंभ

image

Jan 29, 2019

राजकुमार दुबे - भानुप्रतापपुर कांकेर जिला कलेक्टर रानू साहू के प्रयास से भानुप्रतापपुर विकासखंड में भी फूलों की खेती प्रारंभ हो गई है ग्राम कराठी के किसान मंगल मंडावी ने पहली बार सिर्फ 6 डिसमिल खेत में गेंदा फूल  लगाए जो अब बिकने के लिए तैयार है और उन्हें 70 किलो की दर खरीददार दी मिलने लगे मंगल मंडावी ने बताया कि शुरू में जब कृषि विभाग के के अधिकारियों ने फूलों की खेती करने की बात कही।

गोल्ड योजना के तहत की खेती

उन्होंने स्पष्ट रुप से मना कर दिया पर काफी प्रयास के बाद इन्हें जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण हेतु ले जाया गया और प्रशिक्षण के बाद इन्होंने खेती की जिसका आज सुखद परिणाम देखने मिल रहा है जिला कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि मेरी गोल्ड योजना के तहत किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है किसानों को बीज खाद दवाइयां आदि उपलब्ध कराई गई हैं किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है कराठी में और भी कई किसान हैं जो फूलों की खेती की ओर प्रेरित हो रहे हैं।