Loading...

छग सरकार ने लोगों को निःशुल्क कानूनी सलाह देने के लिए चलाई हेल्पलाइन

image

Mar 2, 2020

रायपुर: सरकार ने लोगों को निःशुल्क कानूनी सलाह देने के लिए नालसा ने चलाई हेल्पलाइन नंबर 15100 की शुरुआत बीते शनिवार को कर दी गई है। देश में पहली बार प्रारम्भ हुई इस सुविधा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला न्यायालय परिसर में जोरशोर से किया है। इस कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री बघेल ने बताया है कि हेल्पलाइन की सुविधा से प्रदेश के उन गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा होगा, जिन्हें कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए किसी प्रकार का माध्यम उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि न्याय के लिए त्वरित, आसान और सस्ती पहुंच प्रदान करने में यह हेल्पलाइन बेहद फायदेमंद साबित होगी। जिसमें लोगों को सेवा के बारे में सूचित करने के लिए राज्य सरकार के विज्ञापनों के जरिए से इस हेल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रचार किया जाएगा।

न्यायिक प्रशासन में रिक्तियों पर भर्ती के लिए उचित पहल करने का आश्वासन

वहीं, मुख्यमंत्री ने न्यायिक प्रशासन में रिक्तियों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार के स्तर पर उचित पहल करने का आश्वासन भी दिया है। इस पहल पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश पीआर रामचंद्र मेनन ने बताया है कि न्यायिक मामलों के तत्काल निवारण के लिए न्यायिक सेवा में अधिकारियों और अधिवक्ताओं को प्राथमिकता तय करनी चाहिए। इस के साथ ही लोगों को न्याय दिलाने में मदद करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष और उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायधीश प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है। वहीं, जिला न्यायधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने स्वागत भाषण भी दिया था।