Loading...
अभी-अभी:

झीरम घाटी हत्याकांड के मामले में इन मंत्रियों के गवाही का आवेदन हुआ निरस्त

image

Jan 7, 2019

शैलेन्द्र पाठक - कांग्रेस द्वारा झीरम घाटी हत्याकांड में  पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपी एन  सिंह और प्रदेश के गृह मंत्री ननकी राम कँवर को गवाही के लिए आयोग के सामने बुलाये जाने के आवेदन को निरस्त कर दिया  चार अगस्त को कांग्रेस ने आवेदन देकर इन सभी आयोग के समक्ष सुनवाई के लिए बुलाने की मांग की थी लम्बे समय बाद इस मामले आयोग ने इस मामले  कांग्रेस की ओर  से लगे आवेदन को निरस्त कर दिया।

आयोग का फैसला आना बाकि

कांग्रेस की ओर आवेदन देने वाले विवेक बाजपेयी ने बताया की आयोग उनके आवेदन को तकनिकी आधार पर निरस्त कर दिया और कहा है की इस मामले में अगर कॉंग्रेस की ओर से कोई लिखित दस्तावेज देना चाहते है तो दे सकते झीरम घाटी न्यायिक जाँच आयोग ने 15 दिन में लिखित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए है  झीरम घाटी हत्याकांड की सुनवाई आयोग में पांच साल से ज्यादा समय से चल रही है इस मामले में अभी आयोग का फैसला आना बाकि है।