Loading...
अभी-अभी:

वंदे मातरम पर गड़बड़ाई बीजेपी, लगभग 200 बीजेपी कार्यकर्ता नहीं कर पाए वंदे मातरम का गायन

image

Jan 7, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वंदे मातरम को लेकर नई नवेली कमलनाथ सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश में लगे है लेकिन वंदे मातरम पर ही बीजेपी के नेता सबसे फिसड्डी नजर आ रहे हैं। हुआ यूं कि आज मध्य प्रदेश के जिला मुख्यालयो पर बीजेपी के कॉल पर वंदे मातरम का गान होना था। लेकिन बीजेपी की नेता वंदे मातरम गाने में ही कई बार गड़बड़ा गए।

मध्यप्रदेश का ग्वालियर शहर राजनीतिक लिहाज से बीजेपी के लिए बहुत मायने रखता है लेकिन यह जिला वंदे मातरम पर सबसे फिसड्डी जिलों में शुमार है। क्योंकि वंदे मातरम का गान जब बीजेपी की कॉल पर जिला मुख्यालय पर हो रहा था। उसी वक्त ग्वालियर की कलेक्ट्रेट में बीजेपी के नेता दल बल के साथ वंदे मातरम का गायन करने पहुंचे थे। इस दौरान तकरीबन 150 से 200 बीजेपी कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के सदस्य भी मौजूद थे। लेकिन कोई भी वंदे मातरम सही तरह से नहीं गा सका।
 
मध्यप्रदेश में वंदे मातरम को लेकर नई सरकार आने के बाद खूब सियासत हो रही है लेकिन जिस वंदे मातरम को सियासत की शुरुआत करने वाली बीजेपी पार्टी, खुद वंदेमातरम पर घिरती नजर आ रही है। ऐसे में यह भी देखने वाली बात है कि वंदे मातरम को लेकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पहले से ही बैकफुट पर आ गई थी। साथ ही उसने कहा था कि शौर्य स्मारक से बल्लभ भवन तक पुलिस बैंड के साथ वंदेमातरम होगा तो फिर बीजेपी क्यों कांग्रेस को वंदेमातरम पर घेर रही है।