Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः एम्स में एक्सपाइरी डेट की इंजेक्शन लगाने का मामला

image

May 6, 2019

हेमन्त शर्मा- एम्स में एक्सपाइरी डेट की इंजेक्शन लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एक्सपायरी दवाई देने वाले दो फार्मासिस्ट किरण गुवाल और चितरंजन कश्यप को तुरंत टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं मामले की जाँच के लिए एम्स प्रबन्धन ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच टीम बनायी है। जाँच टीम सात दिन में जाँच कर रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही अमृत फोर्मेसी ने पत्र लिखकर एम्स को कहा है कि उस समय ड्यूटी पर तैनात जो दो फॉर्मेसिस्ट थे उनकी गलती है। दोनों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।

एम्स के अधीक्षक डॉ. अजय दानी ने बताया कि अमृत फार्मेसी ने खुद दो फॉर्मेसिस्ट चितरंजन कश्यप और किरण कुमार की सेवा समाप्त की है। ये दोनों उस समय ड्यूटी पर मौजूद थे। दोनों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है। यहां के नर्सिंग ऑफिसर में अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो उसकी एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाई गई है। तीन डॉक्टरों की कमेटी जांच करके रिपोर्ट देगी। इस कमिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर फॉर्मेकोलॉजी डॉ. आलोक सिंह, डॉ. रंगनाथन और डॉ. एच दास शामिल है।

इंजेक्शन लगने के बाद मरीज की हालत और भी ज्यादा हुई गंभीर

बता दें कि दुर्ग जिले के पाटन स्थित ओदरागहन गांव निवासी प्रकाश चंद जैन के लंग्स में प्राब्लम की वजह से उन्हें 24 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। प्रकाश चंद जैन को इंजेक्शन लगाया जा रहा था जो कि एम्स में स्थित अमृत फार्मेसी से खरीदा गया था। उस इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट फरवरी की ही थी। इंजेक्शन एक्सपायरी होने के बाद भी अमृत के फार्मेसिस्टों ने उसे मरीज के परिजनों को बेच दिया, जिसके बिल में एक्सपायरी डेट वाले इंजेक्शन का बैच नंबर भी मौजूद है। इंजेक्शन लगने के बाद उनकी हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई। इस खबर को स्वराज एक्सप्रेस ने भी प्रमुखता से दिखाया था।