Loading...
अभी-अभी:

बैतूल पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा,एक आरोपी सहित 7 पिस्टल जप्त

image

May 6, 2019

युवराज गौर : बैतूल जिले में लोकसभा चुनावों के मतदान के एक दिन पहले कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हथियारों समेत गिरफ्तार किया।

महाराष्ट्र के नागपुर से हथियारों की होती थी सप्लाई 
पुलिस के अनुसार होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी निवासी राजेश उर्फ राजू को पुलिस ने बैतूल के गड़ाघाट क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बतलाया कि वह हथियार खरगौन जिले से लाता है और महाराष्ट्र के नागपुर से सप्लाई करता है। राजेश के पास से पुलिस ने 7 पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी राजेश हथियार की ख़रीद फरोख्त का धंधा लम्बे समय से कर रहा है। इसके पहले भी आरोपी से 3 पिस्टल बरामद की थी वहीं राजेश पर 302 का मामला भी पहले दर्ज हो चुका है। 

एडिशनल एसपी के मुताबिक
एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि राजेश आदतन अपराधी है पहले भी पिस्टल के साथ पुलिस उसे पकड़ चुकी है। पुलिस इस मामले में और भी लोगों के जुड़े होने की संभावना के चलते आरोपी से पूछताछ कर रही है। राजेश के विरुद्ध जबलपर नरसिंगपुर होशंगाबाद में भी लूट मर्डर एवम अवैध हथियार केमामले दर्ज है। आरोपी राजेश ने बताया कि वह खरगौन से हथियार लाता है और नागपुर में बेचता है।