Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः स्कॉलरशिप की राशि कम मिलने पर, जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

image

Mar 28, 2018

दुर्ग। भिलाई के खूबचंद बघेल कॉलेज के पीजीडीसीए छात्र-छात्राओं ने स्कॉलरशिप की राशि कम मिलने को लेकर कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य पर स्कॉलरशिप राशि में गबन करने का आरोप लगाया है।

छात्रों का कहना...

उनका आरोप है, कि कॉलेज प्रबंधन स्कॉलरशिप राशि को लेकर कोई कठोर कदम नहीं उठा रहा है, छात्रों का कहना है उनको कम स्कॉलरशिप की राशि दी जा रही है। खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में OBC को 1250, SC को 1350,ST को 5229 और SC को 4700 से 5200 तक दिया जा रहा है,लेकिन दूसरे शासकीय महाविद्यालयों में OBC को 9790,SC को  12730 और ST को 13230 रूपये स्कॉलरशिप  के रूप में दिया जा रहा है, लेकिन खूबचंद कॉलेज में इतनी कम राशि दी जा रही है।

विरोध करते हुए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय के छात्रों की मानें तो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कॉलरशिप दी जा रही है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्कॉलरशिप कम दी जा रही है।

इनका कहना है...

जिला प्रशासन ने इस मामले में छात्र – छात्राओ को आश्वासन देते हुए संबधित विभाग से समस्या का निराकरण करने की बात कही है।बहरहाल इस मामले में अगर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता तो छात्रों ने भविष्य में उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है।