Jan 15, 2017
रायपुर। राजेंद्र नगर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने युवक के साथ कोलकाता की दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक पहले भी जेल जा चुका है। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि अशोका रतन निवासी एक युवक जो दलाल का काम करता है. वह दूसरे प्रदेशों से लड़कियां बुलाकर लोगों को उपलब्ध कराता है. आरोपी पीटा एक्ट में दो बार जेल जा चुका है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल से छूटने के बाद फिर से सेक्स रैकेट चला रहा है. पुलिस ने अपना एक प्वाइंटर उसके पीछे लगाया जिसने एजेंट आदित्य से संपर्क किया।
मुखबिर ने कहा कि एक जन्मदिन की पार्टी है। उसके लिए दो लड़कियां चाहिए। आदित्य ने बताया कि लड़कियां बाहर से बुलानी पड़ती है। उसकी कीमत ज्यादा है। दोनों के बीच सौदा तय हो गया। एजेंट ने कोलकाता से 20 और 21 साल की दो युवतियों को बुलाया। दोनों युवतियां शुक्रवार को ट्रेन से रायपुर पहुंची। उन्हें स्टेशन रोड के होटल में ठहराया गया था। प्वाइंटर ने एजेंट को युवतियों को लेकर शनिवार शाम राजेंद्र नगर बुलाया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि दलाल ने पुलिस के मुखबिर को व्हाट्सएप पर कई युवती की फोटो भेजी थी। इसमें अलग-अलग उम्र की युवतियां थी। सभी आपत्तिजनक फोटो थी। फोटो के आधार पर उसने दो युवतियों का चयन किया। उस आधार पर दोनों को बुलाया गया। दोनों युवतियां इसी पेशे से जुड़ी हैं। इसमें एक महिला का नाम सामने आया है, जिसने एजेंट का युवतियों से परिचय कराया। तब युवतियां रायपुर पहुंचीं थी।