Apr 29, 2019
ओम शर्मा : अवैध तरीके से कबाड़ और स्क्रैप का व्यापार करने वाले एवं नियम विरुद्ध तरीके से यार्ड का संचालन करने वालो के विरूद्ध रायपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही सामने आई है। बता दें कि थाना खमतराई, उरला, धरसीवा, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्रा के अंतर्गत 11 यार्डो में अवैध रूप से स्क्रैपिंग एवं कबाड़ का काम चल रहा था।
अवैध रूप से जुआ खेलते 07 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस की 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीम के द्वारा इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आरोपियों द्वारा बिना किसी अनुमति व वैध कागजातों के स्क्रैप और कबाड़ का काम किया जा रहा था। इसके साथ ही रेड कार्यवाही के दौरान थाना धरसींवा क्षेत्र के यार्ड में अवैध रूप से जुआ खेलते 07 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से नगदी 10,470 रू. एवं 14 नग मोबाईल नग जब्त किया गया है।
40 टन स्क्रैप जब्त
वहीं एक आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 140 लीटर डीजल जप्त कर ई.सी. एक्ट के तहत भी कार्रवाई पुलिस ने की है। छापेमार कार्रवाई के दौरान जो 40 टन स्क्रैप जब्त किया गया है उसकी कीमत 10 लाख रूपये है। पुलिस के मुताबिक थाना खमतराई क्षेत्र में 6, उरला में 3, आमानाका में 1 एवं कबीर नगर में 1 कुल 11 कबाड़ियों और स्क्रैप का कार्य करने वालो पर कार्रवाई की गई है। पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से वाहनों की स्क्रैपिंग, कबाड़ियों एवं अवैध रूप से डीजल बेचे जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी।
रायपुर पुलिस का अभियान जारी
प्राप्त शिकायतों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने गंभीरता से लेकर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को इस तरह के अवैध रूप से कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे। बता दें कि आगे भी अवैध रूप से कबाड़ और स्क्रैप का व्यवसाय करने वालो के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।