Apr 28, 2019
संजय डोंगरदिवें : राधारमन वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविंद्र भवन हॉल में प्रदेश स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत 12 वर्षों से राधारमण वेलफेयर सोसायटी यह आयोजन कराती आ रही है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में संस्कृति, स्वास्थ्य, पर्यावरण की रक्षा आदि की भावना बनाए रखना है। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन में ग्रुप डांस, एकल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 90 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को वोट देने और प्रदेश में हरियाली बनाए रखने के लिए संस्थान द्वारा एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।उपस्थित जनों को एक-एक पौधा देखकर लक्ष्य पाने की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी।