Loading...
अभी-अभी:

Lok sabha Speaker से हाथ मिला रहे थे राहुल तो पीएम लेकर संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात?

image

Jun 26, 2024

देश में 18वीं लोकसभा की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी साफ नजर आ रही है. लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस श्रेणी में ओम बिड़ला को ध्वनि मत से 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया है. इस बीच उद्धव गुट के सांसद और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.

देखें खब़र वीडियो में...

https://youtube.com/shorts/rsLzjAbB1SE

संजय राउत का बड़ा बयान

शीवसेना नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. जबकि उनके पीछे प्रधानमंत्री मोदी खड़े हैं. राउत ने इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'हा हा हाहा! कौन राहुल? ये है राहुल! ये तो ट्रेलर है. आगे आगे देखो होता है क्या?

डिप्टी स्पीकर के लिए बातचीत जारी है

स्पीकर पद के चुनाव पर संजय राउत ने कहा, 'हमने विरोध नहीं किया, परंपरा है कि चुनाव नहीं होना चाहिए, हमने ये भी दिखाया कि हम आपके खिलाफ खड़े होंगे और हैं. ओम बिरला ने एक झटके में 100 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया, जो आपातकाल के दौरान नहीं हुआ था। विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना चाहिए. बातचीत जारी है.

राहुल गांधी को दी बधाई

हालांकि, इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ''हमारे राहुल गांधी अब लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. धन्यवाद राहुल जी! इस संवैधानिक पद को स्वीकार करके आपने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक और कदम उठाया है. हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे'' लडेंगें और जीतेंगें।"

Report By:
Author
Vikas malviya