Loading...
अभी-अभी:

फाईनल हुआ इब्राहिम और खुशी कपूर की फिल्म का नाम

image

Feb 17, 2024

HIGHLIGHTS:

·         करणजौहरनेदोनोंस्टारकिड्सकोमौकादियाहै

·         खुशी की लगातार दूसरी फिल्म थिएटर की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी

Mumbai: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म का नाम 'नादानियां' फाईनल किया गया है। यह फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी.

 इन दोनों कलाकारों को लेकर करण जौहर के रोमांटिक फिल्म बनाने की चर्चा काफी समय से थी. अब इसका टाइटल भी तय हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर की असिस्टेंट डायरेक्टर शाउना गौतम ने किया है. खुशी की दूसरी फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। उन्होंने इससे पहले फिल्म 'आर्चीज' से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इब्राहिम अली की फिल्म 'सरजमीं' बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म के अन्य कलाकारों में साउथ के पृथ्वीराज और काजोल शामिल हैं।