Loading...
अभी-अभी:

तीन भागों में बनेगी रणवीर सिंह की 'शक्तिमान'

image

Feb 17, 2024

HIGHLIGHTS:

·         टीवी सीरियल पर बनेगी फिल्म

·         रणवीर पहले 'डॉन 3' की शूटिंग करेंगे, वहीं 'शक्तिमान' की शूटिंग अगले साल होगी शुरू

टीवी सीरियल 'शक्तिमान' पर अब फिल्म बन रही है। इसमें रणवीर सिंह 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, रणवीर पहले 'डॉन 3' की शूटिंग करेंगे तो 'शक्तिमान' की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी।

फिल्म शक्तिमान तीन भागों में बन रही है। इस फिल्म का निर्देशन 'मिनल मुरली' के निर्माता बेसिल जोसेफ करने वाले हैं। चूंकि 'मिनाल मुरली' भी एक सुपरहीरो आधारित फिल्म है, इसलिए उन्हें 'शक्तिमान' का निर्देशन करने के लिए चुना गया है। इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू की जाएगी और फिल्म 2026 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी तीन साल से लिखी जा रही थी, अब शक्तिमान के किरदार को न्याय देने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है।