Loading...
अभी-अभी:

स्पेलिंग ना बता पाने पर स्कूल टीचर ने 6 वर्षीय बच्ची का किया ये हाल

image

Jul 16, 2017

इंदौर। खंडवा रोड स्थित एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची 10 दिन पहले ही नए स्कूल में एडमिशन लिया और सुनहरे सपनों की डोर थामे निकल पड़ी स्कूल की राह पर। उस मासूम को क्या पता था कि स्कूल में उस पर ऐसी दरिंदगी की जाएगी जिसे वो कभी भूला ही नहीं पाएंगी। मामला इंदौर शहर के एसडीपीएस स्कूल की 6 वर्षीय स्टूडेेंट परी ठाकुर की।

दअरसल, होस्टल में रह रही 6 साल की बच्ची के परिजन ने आरोप लगाया कि बच्ची के स्पेलिंग न बताने पर टीचर ने उसे पीटा। जब परिजनों ने चोट के निशान देखकर स्कूल प्रबंधन से सवाल किया तो बताया गया कि पलंग से गिरने के कारण चोट आई है। जबकि बच्ची ने परिजनों के सामने पूरे मामले की पोल खोल दी। परी ने बताया कि क्लास में एक स्पेलिंग ना बता पाने पर टीचर ने उसे बेत से पीटा और इतना मारा कि उसके आंख, पैर और पीठ पर चोट के गहरे निशान बन आए है। इतना ही नहीं परी ने बताया कि मारते वक्त टीचर ने कहा कि अगर अगली बार ऐसा किया तो और भी ज्यादा मार पड़ेगी। मामले में तेजाजी नगर पुलिस में शिकायत की जा चुकी है।

टीचर्स ने बताई अलग-अलग बातें
बच्ची की नानी ज्योति ने बताया कि 10 दिन पहले ही नातिन परी ठाकुर का एडमिशन एसडीपीएस स्कूल में कराया था। परी यहीं होस्टल में रह रही थी। कल दोपहर को हम परी से मिलने के लिए गए थे। उसकी आंख, पैर और पीठ पर चोट के निशान दिखे। जब स्कूल प्रबंधन से बात की तो दो टीचर्स ने अलग अलग बातें बताईं।

एक टीचर ने बताया कि परी पलंग से गिर गई थी, जिससे चोट आई वहीं दूसरी टीचर ने बताया कि परी झूले से गिर गई है। घर आकर परी ने बताया कि स्पेलिंग नहीं बताने पर टीचर ने पिटाई की, जिससे चोट आई है। नानी ज्योति ने बताया कि मामले में तेजाजी नगर थाने में शिकायत की है।