Loading...
अभी-अभी:

दबंगों के डर से दलित परिवार नहीं बना पा रहा शौचालय

image

Jul 14, 2017

छतरपुर : जिले में दबंगों के कहर की वजह से दलित परिवार की महिलाएं, बच्चे सहित पुरुषो को घर में ही मटको में टॉयलेट करनी पड़ रही हैं। ऐसी स्थिति पिछले दो दिनों से जिले के बराखेरा गांव में पटेल समाज के दबंगो की वजह से दलित समाज के प्रजापति परिवार को झेलनी पड़ रही हैं। 

छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के बराखेरा गांव में पिछले दो दिनों से कुछ अलग ही माहौल बना हुआ हैं। यहां रहने बाले दलित समाज के प्रजापति परिवार ने शासन की योजना का लाभ लेते हुए अपने घर के बाहर स्वयं की जमीन पर शौचालय बनवाने के लिये निर्माण कार्य शुरू किया और गड्ढे खोदे तो सामने रहने वाले पटेल परिवार ने विरोध करते हुए शौचालय बनाने से रोक दिया। साथ ही राजनगर तहसील में शिकायत कर दी।

उधर तहसील कार्यालय से पहुंचे कर्मचारियों ने काम बंद कराते हुए गड्ढे को मिट्टी से भरने का आदेश दिया। इतना की नहीं पटेल परिवार के लोगों ने दबंगई दिखाते हुए प्रजापति परिवार को घर से न निकलने धमकी दी। उधर पटेल परिवार की धमकी से घबड़ाये हुए प्रजापति परिवार के लोग पिछले दो दिनों से मटको में टॉयलेट करने को मजबूर हैं। मगर इन दलित परिवार की प्रशासन ने एक भी बात नहीं मानी। पूरा परिवार उस जगह को अपने नाम का प्रमाण लिए इधर से उधर भटक रहा हैं। 

जब इस मामले में पटेल परिवार से बात की गई तो उनका कहना था कि प्रजापति परिवार द्वारा घर के बाहर सड़क पर शौचालय बना रहे थे, जिसको रोका गया मगर वह नहीं माने तो  शिकायत तहसीलदार से की। तो उन्होंने अपने कर्मचारियों को पुलिस के साथ भेजकर शौचालय के गड्ढे को भरवा दिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों से की थी, मगर अभी तक किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया।