Loading...
अभी-अभी:

नपा उपाध्यक्ष को लेकर कांग्रेस भाजपा में चल रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर

image

Jul 14, 2017

इंदौर : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आये अलीराजपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष विक्रम सेन को लेकर अब जिले में राजनैतिक हलचल तेज हो गयी हैं। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस का कहना हैं कि विक्रम सेन द्वारा किये गए कृत्य के पीछे विधायक नागर सिंह चौहान का हाथ हैं, वही बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया हैं।

फर्जी तरीके से मोबाइल सिम खरीद कर इंदौर हाईकोर्ट के जज को गुमराह करने के मामले में अलीराजपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में विक्रम सेन को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज के चलते जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी हैं। दरअसल व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आम लोग से विक्रम का समर्थन करने का आह्वान किया गया हैं। व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर कांग्रेस का कहना हैं कि विक्रम के समर्थन में जिस तरह बीजेपी नजर आ रही हैं, वो उसके चाल चरित्र को बताता हैं। विक्रम जैसे आपराधिक प्रवृत्ति वाले शख्स के साथ खड़े हो कर बीजेपी ने अपनी मंशा साफ कर दी हैं। यही नहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कार्यवाहक महेश पटेल ने आरोप लगते हुए कहा कि विक्रम के कृत्यों में बीजेपी के स्थानीय विधायक भी शामिल हैं।

वही इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल का कहना हैं कि उन्हें विक्रम सेन से जुड़े किसी भी मेसेज के बारे में जानकारी नही हैं, साथ ही कांग्रेस के आरोपो को लेकर उनका कहना हैं कि निकाय चुनाव नजदीक आने से आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन चुकी हैं।