Loading...
अभी-अभी:

संतोष गांधी ने तोड़ा आमरण अनशन

image

Jan 17, 2018

देवरी कला। विभिन्न जनहितकारी समस्याओं और मांगों को मनवाने के लिए संतोष गांधी पिछले 6 दिन से देवरी के बस स्टैंड पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आमरण अनशन कर रहे थे। जब विधायक हर्ष यादव तहसीलदार आर एल वर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद समाप्त कराया गया। अनशन स्थल पर पहुंचे विधायक हर्ष यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ला महेंद् पलिया प्रशासन की ओर से तहसीलदार आर एल वर्मा ने पहुंचकर अनशनरत संतोष गांधी को चाय और समोसा खिला कर अनशन तुड़वाया तथा उनकी स्थानी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। देवरी क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव ने कहां की संतोष गांधी द्वारा जनहित की मांगों को लेकर अनशन किया जा रहा था जिसमें गौरझामर में बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण की मांग क्षेत्र में जुआ-सट्टा बंद करने प्रदेश में सरकारी बसों के संचालन करने एवं सागर से करेली रेलवे लाइन डालने जैसे ही महत्वपूर्ण जन हितेषी मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था जिसमें महत्वपूर्ण मांग ललितपुर सागर करेली छिंदवाड़ा रेलवे लाइन की है यह रेल लाइन पूर्व में स्वीकृत हो चुकी है और पूरा मामला केंद्र सरकार के हाथों में है। इस संबंध में आगामी 25 फरवरी को समाजवादी नेता रघु ठाकुर के नेतृत्व में सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा के माध्यम से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रेलवे लाइन के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग करेंगे इसके अलावा स्थानीय विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए तहसीलदार श्री वर्मा ने आश्वासन दिया है। अनशनरत संतोष गांधी ने कहा कि वह विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं विभिन्न जन हितेषी मांगों को लेकर उनका आमरण अनशन किया जा रहा था जिसे पूरा करने के लिए विधायक हर्ष यादव एवं तहसीलदार श्री वर्मा आश्वासन दिया है यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह फिर भोपाल या दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।