Loading...
अभी-अभी:

होटल पर बाबुओ ने छलकाया जाम, डांसरों पर उड़ाये नोट

image

Jul 10, 2017

ग्वालियर : होटल में हुई कोर्ट बाबुओ की पार्टी की शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई हैं। शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने की हैं। ग्वालियर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिनमें कोर्ट के बाबुओ के साथ ही कई नामी लोग शराबी फिल्म के गाने पर डांस कर रहे थे और स्टेज पर नाचती लड़की पर नोटों की बारिश भी कर रहे थे। शहर के एक लग्जरी होटल में हुई मुजरा पार्टी की पुलिस के पास शिकायत पहुंची। ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सोमवार को विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराई हैं। संकेत ने इस शराब मुजरा पार्टी को अनैतिक कृत्य और नोट बरसाने को राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान बताते हुए मामला दर्ज करने की मांग की हैं। पुलिस ने संकेत के शिकायती आवेदन की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही हैं। गौरतलब हैं कि ग्वालियर एक मुजरा चर्चा का विषय बन गया हैं। बार के वकीलो और कोर्ट के स्टाफ के वॉट्सएप ग्रुप पर तीन वीडियो शुक्रवार से हल्ला मचाये हुए हैं। इन वीडियो को किसी विभाग विशेष के बाबुओं का बताया जा रहा हैं। इन वीडियो में दो युवतियां बारी-बारी से डांस कर रही हैं। जबकि लगभग दो दर्जन लोग टेबलों पर जाम छलका रहे हैं। इसके साथ ही शराबी फिल्म के गाने पर एक व्यक्ति शराब की खाली बोतल लेकर लड़की के साथ झूमता दिखाती दे रहा हैं। जबकि एक वीडियो में लड़कियों पर नोटो की बारिश होती दिख रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कोर्ट स्टाफ में खलबली का माहौल बना हुआ हैं।