Loading...
अभी-अभी:

समाधिया कॉलोनी के मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान को लेकर खासा हंगामा

image

Nov 29, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के तारागंज स्थित समाधिया कॉलोनी के मतदान केंद्र क्रमांक 17 और 18 में फर्जी मतदान को लेकर खासा हंगामा हो गया। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं प्रवीण पाठक यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार है। 

दरअसल शाम 4 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और एक महिला कार्यकर्ता द्वारा बार-बार मतदान केंद्र के भीतर जाकर लोगों को समझाइश देना और फर्जी मतदान कराने की सूचना मिली थी। इस पर वहां कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे जब महिला से उसकी मौजूदगी का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह इलाके की वोटर है लेकिन उसके हाथों पर स्याही नहीं थी। इसी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। शाम 5:15 बजे वहां कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक भी आ गए उन्होंने पुलिस अफसरों से तत्काल महिला का पता लगाने और ग्रोथ पब्लिक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज मांगे। 

कांग्रेस प्रत्याशी के आने से पहले उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें मतदान से खदेड़ना चाहा। इसके बाद कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को भी मौके पर बुला लिया। बहस के बाद आखिरकार स्कूल में सामग्री बंद कर रहे मतदान कर्मियों को बस लगाकर पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में वापस भेजा गया ।कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनभर फर्जी मतदान करवाया है। इसकी वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे ।वहीं पुलिस ने इसे मात्र अफवाह बताया है और फर्जी मतदान जैसी किसी भी आशंका से इनकार किया है।