Loading...
अभी-अभी:

बड़वाह के तीन अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

image

Nov 29, 2018

भूपेंद्र सेन : मतदान को लेकर हर उम्र एवम वर्ग के मतदाताओ में खासा उत्साह नजर आ रहा है। 101 वर्षीय महिला जमना बाई पति विश्रामा ने बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने पोते के साथ पहुचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं नवमतदाता के रूप में 21 वर्षीय रांची पिता सुरेंद्र पण्ड्या राजनन्दनी पिता गोपी सोनी सहित दिव्या विशाल सेठाना राशी जैन साजिया शेख सोफिया शेख आदि भारी संख्या में नवमतदाता ने मतदान किया।

इंदौर में अध्ययनरत रांची पण्ड्या केवल मतदान के लिए परीक्षा होने के बावजूद बडवाह आकर मतदान किया। इसी तरह मनाली में एक्सीडेंट होने के बावजूद नवोदय विद्यालय जूनापानी की शिक्षक सुभाषिनी धर्मराजन अपना वोट देने के बडवाह आकर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने बताया कि मनाली में स्कूल की और से हुई ट्रेनिंग के दौरान पैर फ्रेक्चर हो गया था।जिसके बाद चिकित्सको ने उन्हें मनाली में ही आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन वे वोट डालने के लिए फ्लाइट लेकर यहाँ आई एवम मताधिकार का उपयोग किया 

पिंक मतदान केंद्र के साथ आदर्श मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओ ने व्हील चेयर से जाकर मतदान किया वही एक बजरंग घाट निवासी दिव्यांग बुजुर्ग को पास के रहने वालों ने खटिया पर लेटा कर मतदान करवाया। चल रहे मतदान केंद्रों का निर्वाचन अधिकारीगण एसपी सिंह बीएल बामनिया राहुल सौलंकी सहित एसडीओपी मानसिंग ठाकुर टीआई शशिकांत चौरसिया द्वारा पुलिस बल के साथ निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।