Loading...
अभी-अभी:

थाना प्रभारी का तबादला रुकवाने 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामीण धरने पर

image

Mar 29, 2018

जबलपुर। आम तौर पर पुलिस से जुड़े मामले में लोग दूर रहना ही पसंद करते हैं, परन्तु पुलिस के द्वारा किए गए अच्छे कामों की तारीफ और उसके प्रति समर्पित लोगों की कमी भी नहीं है। जी हां जबलपुर में ऐसा एक थाना है, जहां के थाना प्रभारी के हुए तबादले को रुकवाने तीस से ज्यादा ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। 

क्या है पूरा मामला...

दरअसल जबलपुर के थाना भेडाघाट प्रभारी एमडी नागौतिया का तबादला हो जाने से तीस से ज्यादा ग्राम पंचायतों के सरपंच अपने ग्राम की महिलाओं और छोटी छोटी बच्चियों को लेकर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी का तबादला रुकवाने का एक ज्ञापन आईजी के नाम सौंपा, परन्तु अफ़सोस की बात ये रही कि कड़ी धूप में बैठी महिलाओं और बच्चियों की गुहार सुनने पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पंहुचा जिससे ग्राम पंचायतों के लोगों ने थाना भेडाघाट में ही पदस्थ एस आई को ही ज्ञापन सौपकर अपना धरना समाप्त किया।इसके साथ ही ग्राम के सरपंचों ने चेतावनी भी दी की अगर एमडी नागौतिया का तबादला नहीं रोका गया तो आगे और जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

गांव को लिया था गोद, बदल दी दशा...

आपको बता दें कि एमडी नागौतिया ने ग्राम सिहोदा को गोद लेकर उस ग्राम की दशा ही बदल दी है, जहां पर बीते दो साल में न तो कोई अपराध हुए और न ही ग्राम में कोई नशा करता है, और ग्राम पूरी तरह नशा मुक्त होकर एक आदर्श ग्राम बन गया है, उनके इसी काम को देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान देर रात ग्राम सिहोदा पहुंच कर उनकी काफी तारीफ की थी।