Loading...
अभी-अभी:

आपकी सरकार आपके द्वार के तहत खजुरिया में लगा शिविर, 330 शिकायतों का मौके पर निराकरण

image

Sep 29, 2019

दिनेश शर्मा : ब्यावरा तहसील के ग्राम पंचायत खजुरिया में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए खजुरिया पहुंचे हैं। इस मौके पर कलेक्टर निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा अधिकारियों के द्वारा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार में अब माहौल बदल रहा है। अब हर अधिकारी, जनप्रतिनिधि गाँव-गाँव के चक्कर लगा रहे हैं। पहले जो किसान भाई और आम जनता परेशान होते थे। तहसील एवं कलेक्ट्रेट कार्यालयों के चक्कर लगाते थे अब ऐसा नही है। सरकार खुद चलकर आपके द्वार आ रही है और आपकी सभी परेशानियों और समस्याओं का निराकरण कर ही है। 

मंच पर होगा समस्या का निराकरण
आपकी हर समस्या का निराकरण यहीं इस मंच से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है कि किसान भाई और आम नागरिकों को सभी सुविधाएं मिले। उन्हें शासन की प्रत्येक योजना का लाभ मिले और हर व्यक्ति की इच्छा तथा उसकी आवश्यकता के अनुरूप उसका विकास किया जा सके। इसके लिये आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अब वह दिन दूर नही जब गाँव में रहने वाले प्रत्येक किसान भाई की समस्याओं पर त्वरित निराकरण किया जा सकेगा। हम सरकारी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिलायेंगे। 

181 आवेदन ऑनलाइन 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज के शिविर में 511 आवेदन में से 330 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया है। 181 आवेदन ऑनलाइन किये गये हैं और इनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर निधि निवेदिता ने शिकायतों के निराकरण कि स्थिति बताते हुए शिविरों के सम्बंध में जानकारी दी।