Loading...
अभी-अभी:

आज़ादी के 73 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में नही बन पाई सड़क

image

Oct 9, 2018

सचिन राठौड़ - जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रो में अब तक पक्की सड़को की राह लोग तक रहे है नेता यहां वोट मांगने तो आते है लेकिन गांव की समस्याओं पर किसी का ध्यान नही है हम बात कर रहे है जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बसे मरदई गांव की इस गाँव से लगे सुसतीखेड़ा ग्राम के भाजपा से प्रेमसिंग पटेल 20 साल और इन्ही के भतीजे रमेश पटेल 5 साल से कांग्रेस विधायक है ये दोनों विधायक इनके गांव के पास की एक कच्ची सड़क नही बनवा सके तो विधानसभा के क्या हाल होंगे इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

नेताओ ने अपने गाँव मे तो पक्की सड़क बनवा ली लेकिन उसके आगे मरदई तक जाने का कच्चा पहाड़ी रास्ता आज भी उबड़ खाबड़ ही है। ग्रामीणों की मानतो इस पहाड़ी रास्ते से लोग जान जोखिम में डालकर आते जाते है। इस रास्ते से आने जाने में कई बार लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके है लेकिन इनकी मजबूरी है कि यहां से ही सफर करना पड़ता है। 

लोगो ने बताया कि जब किसी बीमार को लेकर जाते है तब ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही बारिश के मौसम में भी खासी दिक्कते उठानी पड़ती है। लोगो ने बताया की नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते है उसके बाद कोई इनकी तरफ देखता भी नही है।