Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : पेंशन को लेकर वृध्दजनों ने गोपाल भार्गव के बंगले पर किया प्रदर्शन

image

Oct 1, 2018

संजय ढोंगरडिवे -  विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर राजधानी की वृद्ध महिला और पुरूषों ने मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर किया प्रदर्शन। वृद्धजनों का आरोप है कि कई महिनों से पेंशन नही मिलने के कारण कई परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार में बैठे लोग हमारी नहीं सुनते 500 रूपये पेंशन देते है जिस से गुजर-बसर नही होता। पार्टीयों को चुनावाओं के समय और वृद्ध दिवस के अवसर पर ही हम वृद्धों कि याद आती है। क्या सरकार में बेठै लोग अपना गुजर-बसर 500 रूपये में कर सकते है जो 500 रूपये दिये जाते है वह भी कई महिनों तक नही मिलते जिसको लेकर कई बार बोला गया पर हमारी सुनने वाला कोई नही।

बता दें कि मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले 90 वर्षीय रामप्यारी बाई यादव का कहना है कि 7 माह से पेंशन नही मिली जिस को लेकर वह हर अधिकारी से बात कर चुकी है पर सुनने वाला कोई नही। पेंशन नही मिलने के कारण वह अपना ईलाज नही करा पा रही है और खाने-पीने के लिये मोहताज हो गई। सरकार पर आरोप लगाते हुये प्यारी बाई का कहना है कि देश में ही कई राज्यों में 1000 से 1500 रूपये पेंशन मिलती है तो हमारे प्रदेश में क्यों नही मिल सकती।