Loading...
अभी-अभी:

गरबो में ध्वनि विस्तारक यंत्र की समय अवधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने ओपी रावत को सौपा ज्ञापन

image

Oct 9, 2018

विकास सिंह सोलंकी - बुधवार से शारदीय नवरात्रि महापर्व शुरू होने जा रहा हे जिसमे देश में बड़ी उल्लास के साथ मनाया जाता है इंदौर शहर में भी नवरात्रि को लेकर धूम देखि जा रही है लेकिन आदर्श आचार सहिता के चलते इंदौर कलेक्टर निशांत वरवडे ने इंदौर के गरबा आयोजको को निर्देशित किया था की रात्रि 10 बजे के बाद किसी प्रकार के ध्वनि विस्तार यंत्र नहीं चलाए जाए। इसी को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के नाम ज्ञापन सपा ज्ञापन के माध्यम से कोंग्रेसियो ने मांग की है की नवरात्रि पर्व पर बहन बेटिया माँ दुर्गा की आराधना करती है आचार सहिता को लेकर इंदौर में कलेक्टर ने 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तार यंत्र नहीं चलाने के निर्देश दिए है।

जिससे शहर के कई छोटे गरबा आयोजक चिंतित है क्योंकी बड़े गरबा संचालक तो अन्य वाघ यंत्रो की व्यवस्था कर लेंगे लेकिन छोटे गरबे संचालक यह व्यवस्था नहीं कर पाएंगे इसी को लेकर कांग्रेस ने मांग की है की ध्वनि विस्तार यंत्र रात ग्यारह बजे चलाने की अनुमति दी जाए जिससे हिन्दू परिवार नवरात्रि उत्सव सही रूप से मनापाए। इस मामले को लेकर जब कलेक्टर निशांत वरवड़े से बात की तो उनका कहना है की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हे की रात्रि 10 के बाद ध्वनि यंत्रो का उपयोग नहीं किया जाए।

हमने उसी को लेकर निर्देश जारी किए है हमने ध्वनि यंत्र रात्रि 10 बजे तक बंद करने को कहा हे लेकिन रात्रि 10 बजे के बाद गरबे खेलने के लिए मनाही नहीं की है गरबे पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है ध्वनि यंत्रो के बिना भी गरबे खेले जा सकते है।