Loading...
अभी-अभी:

अवैध रेत के उत्खनन पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन ना​कामयाब

image

Sep 29, 2019

मनीष जायसवाल : नेपानगर तहसील के धूलकोट क्षेत्र में अवैध रेत के उत्खनन पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन पूरी तरह नाकामयाब साबित हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्तारूढ़ दल के नेता इतने हावी है कि जब तक ट्रैक्टरों को अधिकारियों के सामने से छुड़ाकर ले जाने में भी उन्हें कोई परहेज नहीं हो रही है।

लंबे समय से जारी अवैध उत्खनन
बता दें कि धूलकोट क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने में प्रशासनिक अधिकारी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के दबाव में देखे जा रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टरो से रेत का अवैध उत्खनन कर सड़क निर्माण के लिए प्लांटों पर रेत डाली जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के नाम पर नदी और नालों से जमकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

अधिकारियों की मिलीभगत
प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत और कांग्रेस नेताओं के रसूख के चलते नदियों को प्रतिदिन छलनी किया जा रहा है। धूलकोट क्षेत्र में राजस्व विभाग और माइनिंग विभाग देख कर भी अनजान बना बैठा है रविवार सुबह धूलकोट क्षेत्र के कोटवार द्वारा दो ट्रैक्टरों को अवैध रेत का परिवहन करते हुए रोका गया जिसे कांग्रेस के एक कद्दावर नेता द्वारा कोटवार के सामने जबरदस्ती छुड़ा कर ले जाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा जब ट्रैक्टर को अपना बताकर भाजपा और कांग्रेस की आड़ लेकर दोनो ट्रैक्टर ले जाए गए जानकारी मिलने के बाद में भी ना ही नायब तहसीलदार ना ही तहसीलदार और ना ही नेपानगर एसडीएम पहुंच पाई जिसका फायदा उठाकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने-अपने ट्रैक्टर रफूचक्कर कर दिए गए।