Loading...
अभी-अभी:

दहेज लोभियों की वजह से नवविवाहिता ने अपने माता-पिता के साथ पिया जहर, गंभीर हालत में तीनों जिला अस्पताल में भर्ती

image

Jan 29, 2019

विजय श्रीवास्तव - दमोह जिले के पथरिया तहसील के ग्राम झागरी में एक नवविवाहिता बेटी ने अपने माता पिता के साथ  कीटनाशक पीकर जान देने का प्रयास किया गंभीर हालत में इन तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है वहीं इनके बयान भी मजिस्ट्रेट द्वारा ले लिए गए हैं बताया जाता है इन तीनों ने सिर्फ इस वजह से जान देने का प्रयास किया क्योंकि ससुराल वाले दहेज में तीन लाख रुपयों की मांग कर रहे थे और ना देने पर आरती से मारपीट भी कर रहे थे।

तीन लाख रुपयों की मांग

पथरिया पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम झागरी निवासी मुरारी कुर्मी ने अपनी बेटी आरती का विवाह इसी थाने के ग्राम झागर निवासी नरेंद्र कुर्मी से करीब 1 वर्ष पूर्व धूमधाम के साथ किया था शादी में इस बेटी के माता पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था और वह सभी सामान दिया था जो एक परिवार में होना जरूरी था लेकिन शादी के चार माह बीते ससुराल पक्ष के लोगों ने तीन लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी इसके साथ ही उन्होंने आरती से मारपीट भी करना प्रारंभ कर दी बार-बार दी गई प्रताड़ना से तंग आकर आरती अपने मायके आ गई और अपने माता पिता को पूरी बात बता दी। इसके बाद जब अपने जिगर की टुकड़ी को अपने पास रखने का विचार माता पिता ने किया तो ससुराल वाले ठगे से रह गए और उन्होंने कई तरह के प्रलोभन भी उन्हे दिए और आरती को अपने साथ ले गए लेकिन ससुराल में फिर वही घटनाक्रम शुरू हो गया।

ससुराल वाले करते थे परेशान

इसके बाद आरती अपने मायके आ गई और अपने माता पिता के साथ रहने लगी इसके बाद भी ससुराल वाले आए दिन फोन पर परेशान करने लगे इन सब बातों को लेकर आज पिता मुरारी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, पति को जहर का सेवन करते देख पत्नी प्रकाश रानी भी वहां पहुंच गई और उसने भी उसी कीटनाशक को पी लिया, जैसे ही बेटी ने यह घटनाक्रम देखा तो उसने बचा हुआ कीटनाशक  गटक लिया। कुछ देर बाद घर पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी लगी वह तुरंत ही इन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए जहां उन्हें भर्ती किया गया।

पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने पीड़ितों के बयान दर्ज किए नवविवाहिता के भाई का कहना था कि उसकी बहन को ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे साथ ही दहेज में रुपयों की मांग करते थे मामला फिलहाल पुलिस के पास है और पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है वहीं जहर का सेवन करने वाले इन सभी लोगों के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।