Loading...
अभी-अभी:

थांदलाः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम सभा को किया संबोधित

image

May 17, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मामा के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पश्चिमी मध्य प्रदेश की रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के झाबुआ जिले के थांदला में आमसभा को संबोधित करने के लिए थांदला के दशहरा मैदान पर उडन खटोले से पहुंचे। आमसभा में 19 मई को फिर से मोदी सरकार लाने की बात के साथ कहा कि इस संसदीय क्षेत्र में काफी समय से सांसद रहे कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को उखाड़ फेंकने की बात कही और देश में फिर से मोदी सरकार बनाना है। इस अवसर पर थांदला दशहरा मैदान पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत एक बड़ी माला के साथ किया गया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान को सुनने के लिए भारी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे। आमसभा का स्वागत भाषण भाजपा लोकसभा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने गुमान सिंह डामोर को जिताने के लिए मंच से सबके हाथ खड़े करवा कर, भारी बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प भी दिलवाया।

शिवराज ने कहा 56 इंच का सीना तो सुना है दिल तो साढे तीन इंच का ही सुना

शिवराज सिंह चौहान में अपनी बातों को गीत के माध्यम से बोलते हुए कहा कि किसान कर्ज माफी पर क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा। कमलनाथ कहते हैं भूल गए सब कुछ, याद नहीं अब कुछ, गीतों के माध्यम से कमलनाथ पर तंज कसा। शिवराज सिंह ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत भाषण देते फिरते हो, मेरा दिल 56 इंच का। 56 इंच का सीना तो सुना है दिल तो साढे तीन इंच का ही सुना लेकिन इनका दिल 56 इंच का हो गया है। 56 इंच का दिल यह दिल जनता को बर्बाद कर रहा है।

महागठबंधन के प्रधानमंत्री दावेदारों के बारे में भी शिवराज सिंह ने साप्ताहिक वारों के हिसाब से तंज कसा। इसमें सोमवार, मंगलवार, बुधवार को अलग-अलग प्रधानमंत्री के नामों की बात कही और रविवार को छुट्टी रहेगी पर व्यंग कसा। आमसभा में बंगाल की ममता पर बोले शिवराज कितनी भी हिंसा करो ममता जी, आपको पश्चिम बंगाल की जनता सबक सिखाएगी, ममता जी ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है, ममता अहंकार में हैँ।