Loading...
अभी-अभी:

रतलाम में शादी के पांडाल की तरह सजा आदर्श पोलिंग बूथ

image

Nov 28, 2018

अमित निगम : लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर कल एक बार पुनः मतदाता लोकतंत्र के इस याद में मतदान के रूप में अपनी आहुति देंगे ऐसे में रतलाम के लायंस हाल का बूथ क्रमांक 71 और 72 देखने पर ऐसा लगता है। मानो यहां पर किसी प्रकार का शादी विवाह होने वाला हो और लगे भी क्यों नहीं बूथ को सजाया अभी तो ठीक इसी तरह जैसे मानो शादी का कोई रिसेप्शन हो। जी हां यह कारनामा करके दिखाया है। रतलाम के टेंट व्यवसाई मीनू माथुर के द्वारा मीनू माथुर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस पोलिंग बूथ को अपने स्वयं के साजो सामान एवं खर्चे से सजाया है। आकर्षक रंग बिरंगे गुब्बारों से सजा प्रवेश द्वार अंदर मतदाताओं के लिए बैठने को सुसज्जित कुर्सियां दो प्याऊ माताओं के लिए बच्चों को दूध पिलाने की अलग से व्यवस्था इसके अलावा टॉयलेट और वह सब कुछ सुविधाएं जो एक किसी खास कार्यक्रम में होती है।

गौरतलब है कि चारों तरफ रंग बिरंगी साज सज्जा और मतदान कर्मियों के बैठने के लिए भी विशेष व्यवस्था सब दूर देखने के पश्चात लगता ही नहीं है कि किसी पोलिंग बूथ में आ गए हैं ऐहसास होता है मानो किसी शादी का रिसेप्शन हो क्योंकि मतदाताओं के प्रवेश के लिए लाल और हरे रंग के कारपेट भी बिछाए गए हैं। तो मतदान करने के पश्चात या पूर्व सेल्फी खींचने के लिए एक विशेष स्थान भी बनाया गया है अक्सर देखने में आता है कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए गर्मी में ठंड में लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ता है और कई बार आ व्यवस्थाएं भी नजर आती है परंतु या बूथ सबसे अलग नज़र आ रहा है और मतदाताओं के साथ साथ आमजन को भी आकर्षित कर रहा है तथा स्वता ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है आकर्षित कर रहा है और अपनी और खींच रहा है।

इस मतदान केंद्र को बनाने और सजाने वाले मीनू माथुर का कहना है कि उन्हें रतलाम कलेक्टर जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी हैं तथा स्थानीय क्षेत्र के पटवारी से प्रेरणा मिली तथा उन्होंने स्वयं भी सोचा कि क्यों ना ऐसा बूथ बनाया जाए जो रतलामी नहीं प्रदेश में भी लोगों को आकर्षित करें की मतदान करने के लिए अब उन्हें कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा उन्हें सभी सुविधाएं मिलेगी तो मतदाता निश्चिती उस बुत को देखने के बहाने आएगा और मतदान करेगा मीनू माथुर ने बताया कि इस बुथ को निर्माण करने में लगभग 35 से ₹40000 का खर्च उन्होंने वहन किया है।