Loading...
अभी-अभी:

शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ ने की पत्रकार वार्ता

image

Dec 18, 2018

संजय डोंगरदिवे - प्रदेश के 18 वे मुख्यमंत्री के रूप में कमल नाथ द्वारा शपथ लेने के बाद नए वल्लभ भवन में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में पत्रकार वार्तारो से चर्चा कि जिसमें कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश में निदेशकों को 70% रोजगार स्थाई लोगों को देना अनिवार्य होगा तभी निदेशकों को मिलेगा लाभ कई प्रदेशों का नाम लेते हुए कमल का कहना है कि अन्य प्रदेशों के नागरिक बाहर से आकर प्रदेश के नागरिकों का लाभ छिनते है इस लिये प्रदेश की जनता को लाभ नही  मिल पाता है।

व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत

कमलनाथ का कहना है कि व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत है परिवर्तन से ही लाभ प्राप्त कमलनाथ का कहना है नौजवानों और बुजुर्गों का जमाना अलग था आज तरक्की का जमाना है हर प्रदेश की तरक्की युवाओं के कंधे पर होती है किस समय कंप्यूटर नहीं था मोबाइल नहीं था उस समय की व्यवस्था अलग थी और आज की युवा पीढ़ी तरक्की जरूरी है कमलनाथ का कहना है कि योजना तभी ठीक होती है जब डिलीवरी सिस्टम सही हो क्यों की योजनाएं तो बन जाती है पर आमजनों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पाता।

कमलनाथ ने कहा मंत्री मंडल पर विचार किया जायेगा

जिसे डिलीवरी सिस्टम कहा जाए जब तक योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचेगा तो वह योजना का लाभ नहीं ले सकते इसीलिए योजनाएं तो बनाई जाती है पर उसकी डिलीवरी करना भी जरूरी है और सही समय पर वही मंत्री मंडल को लेकर कमलनाथ का कहना है कि आज ही मुख्यमंत्री कि शपत ली है कल से मंत्री मंडल पर विचार किया जायेगा और जल्द कि मंत्रीमंडल की घोषणा कर दी जायेगी।