Loading...
अभी-अभी:

कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से बांटे गलत पर्चे, छात्रों को 3 घण्टे की जगह 6 घण्टे देनी पड़ी परिक्षा

image

Dec 18, 2018

संदेश पारे - बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अपनी गलतियों के लिए हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है आज उसी से सम्बंधित हरदा के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में भी ऐसी एक बड़ी गलती सामने आई है। यहां परीक्षा अधिक्षिका की लापरवाही से 18 छात्र छात्राओं को निर्धारित 3 घण्टे की जगह 6 घण्टे तक परीक्षा देनी पड़ी है। हरदा के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में आज जूलॉजी विषय की परीक्षा देने 65 छात्र शामिल हुए थे। जिन्हें जूलॉजी विषय के ओल्ड विषय का पर्चा नियमित छात्रों में तो बाट दिया गया।

विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए आरोप

प्राइवेट छात्रों को अन्य विषय का पर्चा थमा दिया गया। जिसकी जानकारी परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनिट पहले कालेज प्रबंधन को लगी आनन-फानन में कालेज प्रबंधन ने दोबार से पर्चा बाटकर इन 18 छात्र छात्राओं को पौने पांच बजे से सही पर्चा देकर फिर से परीक्षा लेनी शुरू कर दी है जो देर शाम 7.45 तक चलेगी। कालेज की प्रभारी प्राचार्य ने इस गलती के लिए परीक्षा की अधीक्षिका को नोटिस जारी करने की बात कही है उधर विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया है।