Loading...
अभी-अभी:

खतरे में मंत्री पाठक की कुर्सी! सीएम ने दिए जांच के निर्देश

image

Jan 14, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री संजय पाठक की कुर्सी अब खतरे में है। भाजपा की गोपनीय समिति की गुप्त जांच में प्रथम दृष्टया मंत्री पाठक की संलिप्तता पाई गई है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि मंत्री पाठक की कुर्सी जाना तय है। मध्यप्रदेश के कटनी का हवाला मामला दिल्ली तक छाया रहा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय तक सभी जगह हलचल देखी गई। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश के 500 करोड़ के हवाला मामला में किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। कानून के दायरे में ही सब कार्रवाई होगी। इसके लिए ईडी अपना काम करेगा। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा है कि सिर्फ आरोप के आधार पर किसी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। गौरतलब है कि कटनी में हवाला कांड उजागर करने वाले एसपी गौरव तिवारी को हटाने के बाद यह पूरा मामला चर्चाओं में आ गया था। गौरव तिवारी को छिंदवाड़ा का एसपी बनाया गया है, वहीं तिवारी की जगह शशिकांत शुक्ला को कटनी एसपी बनाया गया है।