Loading...
अभी-अभी:

लोगों के जीवन में आनंद लाने के लिए बनाया आनंद विभाग : सीएम शिवराज

image

Jan 14, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह टीटी नगर स्टेडियम से आनंदम दीवार की शुरुआत की। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की आनंदम दीवार की शुरुआत की गई। कार्यक्रम स्थल से सीएम के भाषण को प्रदेशभर में लाइव दिखाया गया। सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिका‍रियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार चलाने का क्या मतलब, जब जनता आंसू ही बहाती रहे। इसलिए हमने लोगों के जीवन में आनंद लाने के लिए आनंद विभाग बनाया है। अगर हमारे काम से किसी को सुख मिल जात तो इससे बड़ा कोई आनंद नहीं होता। उन्होंने कहा हमारे यहां कहा गया है कि देने से जो सुख मिलता है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। जो बिना दान के खाता है, वो विष खाता है। इसलिए बांटकर खाइए आनंद प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा वो जिंदगी क्या जिंदगी जब अधिक नंबर लाने का तनाव जीवन छीन ले। इसलिए स्कूलों में आनंद सभा का आयोजन किया जाएगा। सीएम ने कहा मैंने दौलतवालों को ज्यादा दुखी देखा है और गरीबों को अधिक आनंदित। धन और दौलत आनंद नहीं देता। फक्कड़ी में जो आनंद है, वह धन दौलत से नहीं आता।रोटी कपड़ा और मकान हो, तो आनंद होगा। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाला कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। कई लोग कहते हैं धन से आनंद होता है, भौतिक सुख सुविधा हो तो आनंद होगा, मैं भी मानता हूं। इंसान दो चीजें चाहता है, हम सब खूब जीना चाहते हैं, लेकिन वह भी आनंद के साथ।

सीएम ने कहा मकर संक्रांति एक अद्भुत अवसर है, यह पर्व जनता की जिंदगी में सुख, समृद्धि लाए इसलिए मैंन आनंद विभाग बनाया, यहां केवल कर्मकांड नहीं है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित आनंदम में सम्मिलित लोगों से संवाद किया और वस्तुओं का दान करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया। सीएम ने कहा अपने लिए जिए तो क्या जिए, जो दूसरों के लिए जीता है उसकी का जीवन सार्थक होता हैं। आपके पास जो जरुरत से ज्यादा है आनंदम पर रखते जाइए, मेरे पास भी जो ज्यादा है, वो मैं लाया हूं। इसके बाद सीएम और उनकी पत्नी ने साथ लाए हुए जैकेट, कुर्ते, साड़ी और अन्य वस्तुएं स्टाल पर दान कीं।