Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः पानी के अभाव में असमय हो रही राष्ट्रीय पक्षियों की मौत

image

May 30, 2019

मोनू पवार- पश्चिम वन मंडल वन परिक्षेत्र सावरी रेंज के अंतर्गत शंकरपुर बीट में मंगलवार की सुबह आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। गांव वालो ने इसकी जानकारी शंकरपुर बीट प्रभारी को दी गई। वन विभाग के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर मृत मोर के शव का बिना परिक्षण के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा शंकरपुर के जंगल में दाह संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन मोरों की मौत 2-3 दिन पहले हो चुकी थी, जिस कारणवश इसका पीएम नहीं हो पाया।

सुखे कंठ से गई आधा दर्जन मोरों की जान, मामला शंकरपुर बीट में

जानकारी के अनुसार मंगलवार कि सुबह जंगल में ग्रामीणों ने मोरों के शव को पड़ा देखा। यह बात गांव में हवा की तरह फैल गई। गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस बात की जानकारी शंकरपुर बीट प्रभारी यशवंत मालवी को दी गई। संबंधित वनकर्मी द्वारा जंगल में पेयजल व्यवस्था को लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने हेतु पत्र दिया गया, किंतु किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते रोजाना इस वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणी एवं पक्षियों की मौतें पानी न मिलने से हो रही हैं। इस सच्चाई से वाकिफ होने के बावजूद वनविभाग के संबंधित अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वनविभाग के आलाधिकारियों की लापरवाही आई सामने

मृत मोरों को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी न मिलने की वजह से इन आधा दर्जन मोरों की मौत हुई है। पानी की तलाश में वह जंगल से गांव की ओर आ रहे हैं। प्रतिदिन पानी न मिलने से एक दो वन्य प्राणियों की मौत हो रही है। किंतु वनविभाग के आलाधिकारियों द्वारा जंगल में पेयजल व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।