Loading...
अभी-अभी:

सागरः पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को बताया एक्टिंग प्राईम मिनिस्टर, किर्केट का नाइट वाचमेन बताया

image

May 6, 2019

विनोद आर्य- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सागर में एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि वर्षों तक देश पर जो जुल्म और अत्याचार हुए हैं, जनता उसका हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जो-जो काम समय पर नहीं किया, उसे पूरा करने में देश की जो ऊर्जा, पैसा और संसाधन लग रहे हैं, उसके गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपराधिक लापरवाही का ही परिणाम है कि जो काम आजादी के बाद, 25 साल में पूरे हो जाने चाहिए थे, उसके लिए अब हमें 21वीं सदी में पूरी शक्ति लगानी पड़ रही है।

एक्टिंग पीएम के फेर में देश दस साल तबाह हो गया, लेकिन राहुल कुछ नहीं सीख पाए

पीएम नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह और राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा। सन 2004 में क्रिकेट में जिस तरह नाइट वाचमैन भेजा जाता है, उसी तरह से भेजा गया। उस समय राजकुमार समझदार नहीं थे। दस साल तक उनको यानी राहुल को ट्रेनिग दी गई, लेकिन सब बेकार निकला, कुछ सीख नहीं पाए, लेकिन इन दस सालों में देश तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि जो कम्पनी फर्जी तरीके से बनाई गई उसी को भारत में पनडुब्बी बनाने का ठेका मिल गया। बोफोर्स घोटाले, हेलीकाप्टर और पनडुब्बी आदि सभी इनके हैं।

पीएम मोदी ने एमपी सरकार पर कहा कि ढाई सीएम की काँग्रेस सरकार है, किसका आदेश चलेगा, पता नहीं। एमपी में कानून व्यवस्था फेल हो गई है, सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चला।