Loading...
अभी-अभी:

सागरः मतदान केंद्र पास न होने की वजह से ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

image

May 6, 2019

मुकुल शुक्ला- एक तरफ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग स्वीप प्लान के तहत विज्ञापनों और अन्य गतिविधियों में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। वहीं धरातल पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण आबादी को सुगम सरल मतदान के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई। अनेक गांव के मतदान केंद्र बदल कर दूर कर दिए जाने से इस भीषण गर्मी में लोग मतदान करने से कदम पीछे खींचने लगे हैं। ऐसा ही एक गांव है दमोह लोकसभा और सागर जिले की देवरी विधानसभा का गांव जिसका नाम है भजिया। जहां के लोगों ने पोलिंग बूथ दूर होने और असामाजिक तत्व के डर के कारण मतदान नहीं कर पाने से चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

मतदान केंद्र गांव से लगभग 3-4 किलोमीटर दूर बनाया

मामला सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भजिया के समस्त ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का है। ग्रामीणों का कहना है कि जो मतदान केंद्र बनाया गया है वह हमारे गांव से लगभग 3-4 किलोमीटर दूर होने के कारण हम मतदाताओं को परेशानी आ रही है। ग्राम सरखेड़ा में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम भजिया के नागरिकों एवं मतदाताओं को परेशान किया जाता है, जिससे बहुत सारे मतदाता मतदान करने से वंचित रह जाते हैं। गांव के लोगों की मांग है कि या तो ग्राम सरखेड़ा से पोलिंग बूथ अलग कर दिया जाए या हमारे गांव में बनाया जाए। इसकी मांग विगत समय से कई बार प्रशासन से की गई, पर इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से सब ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि पांचवे चरण का मतदान आज मध्यप्रदेश में हो रहा है। मध्यप्रदेश की सात सीटों पर होने वाले मतदान सागर जिले की देवरी विधानसभा के ग्राम भंजिया का है, जो दमोह सांसदीय में आता है। आज यहां मतदान हो रहा है पर ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी और देवरी विधानसभा क्षेत्र के मंत्री हर्ष यादव से कई दफा शिकायत कर चुकने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया, जिस कारण हम समस्त ग्राम वासियों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार का मन बनाया है।