Loading...
अभी-अभी:

पीएमटी फर्जीवाड़े में शामिल 68 छात्रों का फैसला करेगी कालेज की हाईपावर कमेटी

image

Feb 27, 2020

विनोद शर्मा - ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पीएमटी फर्जीवाड़े में शामिल 68 छात्रों का फैसला अब कालेज की हाईपावर कमेटी करेगी। इन्हें हाईकोर्ट ने सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट आने तक पढ़ाई जारी रखने की अनुमति हाईकोर्ट ने दी थी। सीबीआई ने पीएमटी फर्जीवाड़े के आरोपी 200 छात्रो के मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है। ये 68 छात्र भी उसमें शामिल हैं, इसलिए सीबीआई ने डीन जीआरएमसी ग्वालियर को कार्रवाई करने के संबंध में पत्र भेजा है। कमेटी की बैठक ओर रिपोर्ट के बाद इनका निष्कासन तय है। इनमें से 25 छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। 18-18 छात्र एमबीबीएस फाइनल और प्री-फाइनल में हैं, जबकि अन्य छात्र द्वितीय व प्रथम प्रोफ के हैं।

डेढ़ दर्जन छात्रों को सीबीआई से क्लीनचिट मिली

डेढ़ दर्जन छात्रों को सीबीआई से क्लीनचिट मिली है। कई छात्र पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। अभी तक 55 छात्रो को निष्कासित किया जा चुका है। दरअसल पीएमटी फर्जीवाड़े का मामला जीआरएमसी में सबसे पहले 7 अप्रैल 2009 में सुर्खियों में आया था। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने एक पत्र भेजा जिसमें सत्र 2009 में कुछ छात्रों को संदिग्ध बताते हुए पूरे बैच की जांच करने के लिए कहा गया था। डीएमई ने इसकी जांच की ओर 6 मई 2011 को 36 छात्रों को संदिग्ध माना था। 30 नवंबर 2011 में डीएमई कार्यालय से फिर एक पत्र आया। इसमें 2006 से जांच करने के लिए कहा गया। तत्कालीन डीन ने डॉ. एसी अग्रवाल की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी से दस्तावेज की जांच कराई। इसमें सत्र 2006 के 29 छात्रों में से छह को संदिग्ध माना गया। 2010 बैच में 105 छात्रों की जांच की गई थी जिसमें 70 सही पाए गए थे।