Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबंधित बीएड कॉलेजों द्वारा छात्रों के साथ फर्जीवाड़ा की शिकायत पर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने शुरू की जांच

image

May 30, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबंधित बीएड कॉलेजों द्वारा छात्रों के साथ फर्जीवाड़ा की शिकायत पर अब स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। जांच टीम ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ के साथ-साथ डायरेक्टर कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रोफेसर डी डी अग्रवाल से भी मुलाकात की और कॉलेजों के साथ प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि स्पेशल टास्क फोर्स में पिछले दिनों कई शिकायतें पहुंची थी इसमें कुछ कॉलेजों का नाम दिया गया था और लिखा था कि इन कॉलेजों में बीएड में प्रवेश के नाम पर पर  फर्जीवाड़ा किया जाता है।

विश्वविद्यालय का प्रबंधन अपने आप में अब भरोसेमंद नहीं रहा

जीवाजी विश्वविद्यालय अब इस समय धरना प्रदर्शन वाले विश्वविद्यालय के रूप में ज्यादा पहचाने जाने लगा है। यहां रोज छात्र समस्याओं को लेकर छात्र संगठन धरना प्रदर्शन और हंगामा करते रहते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं सुधर नहीं पा रही हैं। जबकि प्रोफेसर संगीता शुक्ला का यह दूसरा कुलपति पद का कार्यकाल है। यही वजह है कि अन्य जांच एजेंसियों के अलावा विश्वविद्यालय में एसटीएफ की टीम भी घोटालों की जांच करने पहुंच रही है। यानी कि विश्वविद्यालय का प्रबंधन अपने आप में अब भरोसेमंद नहीं रहा है। छात्रों की शिकायत के बाद अब ऐसे कॉलेजों में लगाम लगाने की तैयारी में है जिन कॉलेजों में संबद्धता के बिना प्रवेश प्रक्रिया हुई थी और स्कॉलरशिप के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय में एसटीएफ की टीम दस्तावेजों की सूची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ऑफिस में दे कर गई थी और अब एसटीएफ की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। यहां पर उन्होंने कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज लिए हैं। शुरुआती जानकारी में पता चला कि कुछ ऐसे कॉलेज है जो संबद्धता ना होते हुए भी बीएड में प्रवेश दे रहे हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है।