Loading...
अभी-अभी:

हॉस्पिटल में छाया जल संकट, 3 दिन से बूंद-बूंद पानी को मोहताज है मरीज व परिजन

image

May 30, 2019

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना जिला चिकित्सालय में लगभग 3 दिन से पानी की सप्लाई न होने की वजह से मरीज और मरीज के परिजन बेहद परेशान हैं। आलम इस कदर खराब है कि मरीज के परिजन बाहर से पानी लाकर अपनी और अपने मरीज की प्यास बुझाते हैं। अस्पताल में सैकड़ो की संख्या में मरीज भर्ती जिनके कई मरीज तो लंबी लंबी बीमारियों से ग्रसित है जिन्हें पानी न मिलने की बजह से बेहद परेशान है। साथ ही अस्पताल के अंदर शौचालय के लिए पानी ना होने की वजह से साफ-सफाई भी नहीं हुई है। मरीज और परिजन शौच के लिए बाहर कॉम्प्लेक्स में जाते हैं जहाँ उन्हें पैसे देना पड़ता है।

बोरवेल की मोटर खराब
इस विषय पर प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि बोरवेल की मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि अगर बोरवेल की मोटर खराब है तो अभी तक उसको सुधरवाया क्यों नही गया। साथ ही पानी की बैकल्पिक व्यवस्था क्यो नही करवाई गई।तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने की बजह से मरीजों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। 20 रुपये की पानी बॉटल खरीदकर बाहर दुकान से लानी पड़ती है। भीषण गर्मी में अस्पताल के सभी कूलर खाली होने की बजह से मरीज गर्मी की तपन का सामना कर रहे हैं। जिसके पास व्यवस्था है वह तो बाहर से पानी लाकर अपने वार्डो के कूलर में डाल कर काम चला लेते हैं। लेकिन जिनके पास व्यवस्था नही है। वह गर्मी में ही तप रहे हैं।

सीएमएचओ के मुताबिक
सीएमएचओ ने बताया कि बोरवेल खराब होने की वजह से पानी नहीं आ रहा है। मेकेनिक को बुलाकर जल्द ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पानी की सप्लाई जल्द शुरु की जायेगी। साथ ही नगरपालिका से टेंकर मंगवा कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।