Loading...
अभी-अभी:

आईटीआई के छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर सौंपा ज्ञापन, बीच सत्र में प्रवेश शुल्क का किया विरोध

image

Dec 19, 2018

अमित चौरसिया : मण्डला के रसैयादोन स्थित आईटीआई के आधा सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर पहले तो जम कर नारे बाजी की फिर जिले के मुखिया के नाम ज्ञापन सौपा इस ज्ञापन में आईटीआई कर रहे छात्रों से बीच सत्र में प्रवेश शुल्क के नाम पर की जा रही बसूली का विरोध किए जाने के अलावा और दो माँगे हैं,आईटीआई कर रहे इन छात्रों का कहना यह है कि जो प्रथम वर्ष में पढ़ रहे हैं उनसे 3 हज़ार और दूसरे सत्र में पढ़ रहे छात्रों से पाँच हज़ार रुपये माँगे जा रहे हैंं।

बता दें कि इस संस्थान में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थियों की आर्थिक स्तिथि कमजोर है और ग्रामीण अंचल से आने वाले अनुसूचित जन जाती ये छात्र इतनी फीस देने में असमर्थ हैं इस लिए उनकी फीस माफ की जाए या फिर लेनी ही थी तो फीस एडमिशन के समय ही ली जानी थी।इज़के साथ ही ज्ञापन में छात्रवास की समस्या और ओबीसी के छात्रों के लिए जनसंख्या के हिसाब से सीट बढ़ोतरी की भी माँग की गई है।