Loading...
अभी-अभी:

मूंदड़ा वेयर हाउस में हो रही कालाबाजारी, अनाज में पानी डालकर वजन बढ़ाने का मामला सामने

image

Dec 18, 2018

दिनेश शर्मा - ब्यवारा तहसील के अन्तर्गत आने वाले मूंदड़ा वेयर हाउस में आनाज में पानी डालकर वजन बढ़ाकर का मामला सामने आया आज मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार गुना रोड़ स्थित मुदड़ा वेयर हाउस चटा में कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से वेयर हाउस में रखे आनाज में टेंकर से भरे पानी को टिल्लू मोटर की मदद से आनाज को गीला कर वजन बढ़ाने का काम चल रहा था मीडिया को सूचना पर जब वेयर हाउस पहुचे तो उक्त लोग मीडिया को देख भाग गए।

मौके से भागे सारे अधिकारी

वेयर हाउस पर जब पानी के टेंकर से अनाजो को गिला किया जा रहा था जब मौके पर न तो वेयर हाउस प्रभारी और न ही नॉन के केंद्र प्रभारी मौजूद थे। मोके पर पानी से भरा टेंकर, टिल्लू मोटर व वेयर हाउस में रखे आनाज गीले कैमरे में कैद हुए  मामले की जानकारी राजगढ़ कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को सूचना दी जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर मोके पर नायब तहसीलदार सौरभ वर्मा पहुंचे जहां वेयर हाउस की जांच करने वेयर हाउस की चाबी व खोलने को कहा तो वेयर हाउस को नही खोला गया और न ही चाबी लाई गई।

मुदड़ा वेयर हाउस को किया गया सील

काफी इंतजार के बाद ब्यवारा नयाब तहसीलदार न मुदड़ा वेयर हाउस सील कर जांच की बात कही अब सोचने वाली बात यहां है कि जकब वेयर हाउस पर वेयर हाउस का प्रभारी व नॉन नख़ केंद्र प्रभारी मोके पर नही थे तो वेयर हाउस की चाबियां लोगो व कर्मचारी के पास कैसे पहुची ओर नायब तहसीलदार के मौके पर प्रभारी को बुलाने पर क्यों नही आये ये एक प्रश्न चिन्ह सवाल उठ रहा है क्या ये सब मामला केंद्र प्रभारी व नॉन के केंद्र प्रभारी के सानिध्य में चल रहा है ये जांच का विषय है।