Loading...
अभी-अभी:

अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम मशीन को उखाड़कर लूटने का किया प्रयास, जांच पड़ताल शुरू

image

Dec 16, 2018

सुनील वर्मा - ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर लूटने का प्रयास किया है वहीं बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे का डार्क कलर कर उसे बंद कर दिया लेकिन गनीमत यह रही कि अज्ञात बदमाश एटीएम के पैसे नहीं ले जा सके जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 6 में बने एसबीआई के एटीएम पर शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे अज्ञात बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोल दिया।

सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे से डाला कलर

एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पहले बदमाशों ने स्प्रे कलर डालकर उसे बंद कर दिया और उसके बाद एटीएम की मशीन को सब्बल की मदत से उखाड़कर बाहर निकाल लिया। जैसे ही वहां उसे उखाड़कर ले जाने का प्रयास करने लगे तो इलाके में घूम रही पुलिस की एफआरबी गाड़ी की आवाज सुन बदमाश मशीन को वहीं छोड़कर वह से भाग निकले जब पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची तो देखा कि एटीएम की मशीन बाहर पड़ी हुई है।

बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे

जिस पर पुलिस कर्मियों को सोचने में देर नहीं लगी कि एटीएम की मशीन को किसी अज्ञात बदमाशो द्वारा तोड़कर ले जाने का प्रयास किया गया है जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना दी वहीं सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।