Aug 6, 2024
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. यह जानकारी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होने सदन को गुमराह किया है. इसके साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी भी बता दिया.
रणदीप सिंह सुरजेवाला का आरोप
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा की एक तरफ सरकार कहती है की किसानों को 50% मुनाफा देगी लेकिन फिर दूसरी तरफ स्वानीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी कूड़े में फेक देती है. कांग्रेस नेता का कहना है की सरकार भले ही किसानों को 50 प्रतिशत मुनाफे की बात करती है लेकिन सरकार ने 6 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर यह साफ कहा था की लागत पर 50% मुनाफा नहीं दिया जा सकता.
एक बार फिर मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान देखा गया की एक बार फिर मध्यप्रदेश के दो दिग्गज आमने-सामने आ गये. एक तरफ कांग्रेस से दिग्विजय सिंह तो दूसरी तरफ बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान. दिग्विजय सिंह का कहना है की शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने की आदत है. उन्होने शिवराज सिंह चौहान के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था की कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल के समय 37 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ था. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था की जब दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था तब केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर भूमी ही सिंचित थी. जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने इस दावे को भी खारिच कर कहा की 1997-98 में ही मध्यप्रदेश की 33 लाख हेक्टेयर भूमी सिंचित थी.