Loading...
अभी-अभी:

MP : अब जल्द ही प्रदेश में दहाड़ेगा Asiatic Lion , गुजरात से भोपाल के वन विहार में आने वाला है जंगल का राजा

image

Aug 6, 2024

आखिरकार मध्य प्रदेश में एशियाई शेरों ( Asiatic Lion) के आने का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि गुजरात से जंगल का राजा शेर जल्द ही भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में दहाड़ ने वाला है. 

Gujarat Ecological Education and Research (GEER) फाउंडेशन ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दो बाघिनों (Tigress) के बदले वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को चार एशियाई शेर ( Asiatic Lion) देने पर लगभग सहमति दे दी है. अब इस मामले को लेकर Central Zoo Authority (CZA) की मंजूरी का इंतजार है. 

GEER, सक्करबाग जू से चार एशियाई शेर देने को तैयार है. मामले की जानकारी रखने वाले वन विभाग के लोगों ने बताया कि करीब एक साल पहले GEER फाउंडेशन ने दो युवा बाघिनों (Young Tigress) की मांग को लेकर वन विहार से संपर्क किया था.

 वन विहार के अधिकारियों ने भी मांग रखी थी कि दो बाघिनों के बदले GEER को दो एशियाई शेर देने होंगे. वन विहार और GEER के बीच इस मामले को लेकर बात चलती रही और अब GEER ने  एशियाई शेर देने पर सहमति दे दी है.

मध्य प्रदेश के जू में कोई Asiatic Lion नहीं

मध्य प्रदेश के किसी भी चिड़ियाघर में अभी तक शुद्ध Asiatic Lion नहीं हैं.  इंदौर और ग्वालियर के चिड़ियाघरों में हाइब्रिड शेर हैं. लेकिन वो पूरी तरह शुद्ध Asiatic Lion नहीं है. अगर चीजें योजना के मुताबिक चलती हैं, तो भोपाल का वन विहार  राज्य का पहला ऐसा चिड़ियाघर होगा, जिसमें शुद्ध एशियाई शेर की नस्ल होगी. इस वक्त देश में हैदराबाद चिड़ियाघर और उड़ीसा के नंदनकानन चिड़ियाघर जैसे कुछ ही चिड़ियाघरों में शुद्ध एशियाई शेर हैं. 

Report By:
Devashish Upadhyay.