Loading...
अभी-अभी:

सरपंच सचिव और अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों की राशि का बंदरबाट

image

Sep 28, 2019

लखन बर्मन : डिंडोरी अमरपुर-आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव भ्रष्टाचार करने से बाज नही आ रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सफल संचालन जिले में नही हो पा रहा है। वहीं जिला पंचायत के शाखा प्राभारी कागजी आंकड़ों में उलझ कर रह गए है। शिकायतों की जांच का झूठा आश्वासन देने का खेल चल रहा है।  

ग्राम स्तर पर जबरदस्त धांधली 
उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में ही ग्राम स्तर पर जबरदस्त धांधली और मनमानी चल रही है। जिसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ताजा मामला डिंडोरी जिले के अमरपुर जनपद पंचायत के देवरी पंचायत का सामने आया है, जहां सरपंच सचिव द्वारा लाखों की राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत देवरी में सरकारी योजनाओं के संचालन में जमकर धांधली की जा रही है। यहां हितग्राही मूलक योजनाओं पर कमीशनखोरी चल रही है। दूसरी तरफ निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम पंचायत देवरी में पेंचपरमेश्वर योजना मनरेगा सहित, अन्य योजनाओं पर जमकर फर्जी बिल वाउचर लगाए जा रहे है वहीं  स्वराज संवाददाता ने जब ग्रामीणों से पंचायत में चल रहे निर्माणकार्यों का ब्यौरा जानना चाहा तो मामला काफी चौंकाने वाला सामने आया है। 

शौचालय के लिए दी गई राशि का गलत उपयोग
भारत मिशन के तहत पूरे देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण कर पूर्ण रूप से बाहर शौच युक्त गांव के लिए देश के प्रधान मंत्री द्वारा एक अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूकता के लिए करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च भी किये गए। जिसके तहत अमरपुर जनपद के देवरी ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव व अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय के लिए दी गई राशि का गलत उपयोग कर राशियों का बंदरबाट किया जा रहा है हितग्राहियों को यह भी पता नही रहता कि उनके यहां शौचालय बना है या नही और राशि का आहरण भी कर लिया जाता है। 

राशि का आहरण
इस तरह के कई मामले ग्राम पंचायत देवरी में देखने को मिला है। सीसी रोड निर्माण कार्य में सरपंच सचिव द्वारा निर्माण कार्य कराए बिना ही राशि का आचरण कर लिया गया है। निर्माण कार्यों में गुडवत्ताविहीन कार्य करवाकर सरपंच सचिव द्वारा अपने सगे संबंधी के फर्म के नाम पर फर्जी तरीके से बिंदु ड्रेडर्स के नाम पर बिल लगाकर शासकीय राशियों का खुलेआम बंदरबाट किया जा रहा है। इस विषय पर जब जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी से ग्राम पंचायत की जांच के बारे में पूछा गया तो जांच करने का गोल मोल जवाब देते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के चलते पूरे मामले को रफा दफा करने का खेल अमरपुर जनपद में बदस्तूर जारी है। जिससे देवरी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है।