Loading...
अभी-अभी:

जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज में लापरवाही के दौरान महिला मरीज ने तोड़ा दम

image

Jan 14, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में एक और लापरवाही का मामला  उजागर हुआ हैं ,जिसमे बीती रात ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा अस्पताल में  एक महिला को गंभीर होने के चलते अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था,लेकिन डॉक्टरों के द्वारा इलाज में लापरवाही के चलते महिला मरीज ने दम तोड़ दिया सूचना क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को फोन पर मरीज के परिजनों ने दी जिसके बाद विधायक अस्पताल पहुंचे। विधायक ने ड्यूटी पर तैनात जूनियर महिला डॉक्टर की शिकायत प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री से की जिसके बाद तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया।

जयारोग्य चिकित्सालय समूह अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां ग्वालियर अंचल के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान उत्तर प्रदेश जैसे सीमावर्ती राज्यों से भी बड़ी संख्याा में मरीज अपना इलाज कराने आतेे हैं लेकिन इस अस्पताल के लापरवाही के किस्से सीमावर्ती राज्यों की पहुंच से दूर नहीं है। दरअसल गायनिक वार्ड मैं भर्ती अंगूरी सेन को बच्चेदानी में गठान की शिकायत होने के चलते भर्ती कराया गया था लेकिन ठीक से इलाज न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई जिसके बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा कर दिया और क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को इसकी शिकायत की गई,जिसके बाद विधायक प्रवीण पाठक एक्शन मूड में अस्पताल पहुंचे अस्पताल पहुंचने के दौरान  रास्ते में विधायक प्रवीण पाठक ने ड्यूटी पर तैनात  डॉक्टर से बात करनी चाहिए  लेकिन  ड्यूटी पर तैनात  जूनियर लेडी डॉक्टर ने  विधायक से  बात करने से मना कर दिया  बाद में मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली...जूनियर महिला डॉक्टर की लापरवाही सामने आने पर विधायक ने तत्काल मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को फोन से सूचना देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की जिस पर मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने जूनियर महिला डॉक्टर को तत्काल सस्पेंड किए जाने के निर्देश दिए।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक द्वारा लगातार विधायक बनने के बाद जयारोग्य चिकित्सालय मैं व्याप्त कमियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठके पहले भी ली जा चुकी है और बीती रात घटे इस मामले पर विधायक पाठक ने अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल परिसर में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए जिससे डॉक्टर और मरीज व उनके परिजनों के व्यवहार को प्रकाश में लाना संभव हो सके जिसको लेकर अस्पताल अधीक्षक ने जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही वहीं अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि भविष्य में इस तरह के मामले ना हो इसको लेकर जूनियर डॉक्टर के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे ऐसे मामले पुनः घटित ना हो

विधायक पाठक का कहना है कि यदि क्षेत्रीय प्रतिनिधि को अस्पताल के अंदर समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है आम व्यक्ति को इन समस्याओं को झेलना बहुत ही मुश्किल होता होगा ऐसे में विधायक पाठक ने अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह भी डॉक्टरों की समस्याओं से उनको अवगत कराएं जिससे डॉक्टर और मरीज दोनों की ही समस्याओं को समाप्त कर अस्पताल के अंदर एक अच्छा माहौल बनाया जाना संभव हो सके।