Jan 14, 2019
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र दिए, कर्जमाफी के वचनपत्र को पूरा करते हुए कर्जमाफी की घोषणा कर दी ओर उसे पूरा करने के निर्देश भी कमलनाथ सरकार के द्वारा दे दिए है जिसको प्रशासन के द्वारा अमलीजामा भी पहनाना शुरू कर दिया और जिले के कलेक्टर सक्रिय हो गए है।
होशंगाबाद जिले के कलेक्टर आशीष सक्सेना रविवार को सिवनी मालवा पहुंचे और सिवनी मालवा के जनपद पंचायत के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
राज्य शासन द्वारा जिस अवधि तक के लिए किसानों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं उस अवधि के दायरे में लाभ पाने वाले किसानों का डाटा तैयार कर प्रस्तुत करें इसके साथ ही जिन किसानों के आधार नंबर संकलित नहीं है उनके नंबर तत्काल प्राप्त किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर आशीष सक्सेना ने रविवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में एसडीएम रविशंकर राय सहित तहसीलदार दिनेश सांवले सहित नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह अपने मैदानी अधिकारियों को बुलाकर कर्जमाफी योजना के संबंध में समीक्षा करें। कलेक्टर ने आगामी दिवसों में किसानों के आधार नंबर संकलित करने के निर्देश दिए।