Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस के चलते जीवाजी विवि ने लिया बड़ा फैसला, अब छात्रों को बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए मिलेगा प्रवेश

image

Apr 29, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर संभाग की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने आज अपनी स्थायी समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की है। जिसमें 8 मुद्दों पर बड़े फैसले लिए गये हैं। बता दें कि, अब जीवाजी विश्वविद्यालय के अध्ययन शालाओं के कोर्स में बिना इंट्रेंस एक्जाम के प्रवेश देने व कॉलेजों के बिना निरिक्षण किए उन्हें मान्यता दी जायेगी। 

जीवाजी विवि में इंट्रेस एक्जाम स्थगित
दरअसल ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययन शालाओं में 64 कोर्स संचालित हैं। एमबीएस, एमएससी व लॉ के पाठ्यक्रम सहित 19 कोर्सों में इंट्रेंस के माध्यम से प्रवेश होता है। 45 कोर्स में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस का हवाला देते हुए इंट्रेस एक्जाम को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। इसका प्रस्ताव तैयार कर स्थायी समिति में रखा गया था।

कॉलेजों को मिलेगी मान्यता
गौरतलब है कि, स्थायी समिति में फैसला होने के बाद छात्रों को बिना इंट्रेंस के प्रवेश दिया जाएगा। जबकि जून में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं कोरोना वायरस के चलते इस बार कॉलेजों को मान्यता देने के लिए निरीक्षण नहीं किया जाएंगा। पुराने प्रदर्शन के आधार पर बीएड व स्नातक कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों को मान्यता दी जाएगी।