Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः किसी स्टेडियम में नहीं, जेल में खेला जा रहा ये अनोखा क्रिकेट

image

Mar 4, 2018

इंदौर। देश में  सबसे ज्यादा किसी खेल का क्रेज युवाओं में है तो वह है क्रिकेट। क्रिकेट का नाम आते ही एक ही कल्पना आती है और वह है बड़ा सा ग्राउंड। लेकिन इंदौर में एक अलग ही तरह का क्रिकेट देखने को मिला और जो टीमें थी वह ही काफी अलग थी,लेकिन क्रिकेट को लेकर दीवानगी एक क्रिकेट प्रेमी की ही तरह ही दिखीं।

इंदौर जिला जेल में हुआ आयोजन...

हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक अनोखे क्रिकेट की, और इस क्रिकेट का आयोजन स्टेडियम में नहीं बल्कि इंदौर की जिला जेल में हुआ। जिला जेल में आम तौर पर इस तरह के आयोजन नहीं होते हैं, लेकिन इंदौर की जिला जेल अधीक्षक ने  एक साल पहले भोपाल जेल ब्रेक काण्ड में शहीद हुए रमाशंंकर यादव की स्मृति में इस क्रिकेट का आयोजन किया।

आठ टीमों ने लिया भाग...

इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन में जेल में बंद तकरीबन आठ टीमों ने भाग लिया लिया, और इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि गंभीर अपराधों में सजा काट रहे बंदी हैं, लेकिन यह इस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं, जैसे कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहा हो।

वहीं यह पूरी सीरीज एक दिन की रहेगी और आठ टीमों को कई तरह के मुकाबले खेलने होने और जो टीम विजेता और उपविजेता रहेगी उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वहीं जब क्रिकेट  में भाग लेने वाले कैदियों से स्वराज एक्सप्रेस ने बात की तो उनका भी कहना था, कि इस तरह का आयोजन जेल के अंदर होना चाहिए। वहीं उनका कहना है कि जिस तरह से इंदौर  जिला जेल में इस तरह के आयोजन हो रहे हैं उससे हमें काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।

जेल के माहौल में होगा बदलाव...

वहीं जिस तरह से जेल अधीक्षक ने जेल के अदंर  इस तरह के आयोजन किया है, उससे काफी कुछ बदलाव कैदियों में आने वाले समय में होगा।  आम तौर पर कैदी जेल के अंदर एक जैसे ही काम करते करते बोर हो जाते हैं, ओर उसके कारण वह जेल के अंदर भी अपराध करने का  मन बना लेते हैं या फिर जेल के अंदर ही अन्य गतिविधियों को भी अंजाम दे देते हैं। उन सब गतिविधियों पर भी इस तरह की  प्रतियोगिताओं का काफी असर होगा।