Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालयः नियम विरुद्ध छात्रों के प्रवेश मामले में जांच कमेटी होगी गठित

image

Mar 29, 2018

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा प्राइवेट कॉलेजों में नियम विरुद्ध स्वाध्यायी छात्रों के प्रवेश के मामले हेतु जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। वह जांच करेगी कि कॉलेजों में सुविधाएं हैं या नहीं, इसके बाद फैसला किया जाएगा कि इनमें छात्रों का प्रवेश यथावत रखा जाए या नहीं।

विशेष कार्यपरिषद की बैठक में लिया निर्णय...

दरअसल निजी कॉलेजों में छात्रों के नियम विरुद्ध प्रवेश का मामला आने के बाद जेयू ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कॉलेज संचालकों ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट ने इस मामले को कार्यपरिषद की बैठक में रखकर फैसला लेने के लिए कहा था। इसके बाद कार्यपरिषद की बैठक में इस मामले में जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। जेयू में हुई विशेष कार्यपरिषद की बैठक में बिना अनुमति के प्राइवेट छात्रों को प्रवेश देने के मामले में चर्चा हुई।

शिवशंकर महाविद्यालय सुमावली, गणेश कॉलेज विजयपुर, आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज कैलारस व पं. श्यामचरण उपाध्याय कॉलेज मुरैना ने फर्जी तरीके से प्राइवेट छात्रों के नामांकन फार्म भरा कर अग्रेषित कर दिए थे।इस पर यूनिवर्सिटी ने संबंधित छात्रों के परीक्षा फार्म भरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कॉलेज संचालक कोर्ट पहुंचे थे।

2018-19 का बजट...

इसके साथ ही जीवाजी विश्वविधालय ने साल 2018-19 का बजट रखा गया। बजट 6 करोड़ 43 लाख 77 हजार घाटे का है, जबकि साल 17-18 में 6 करोड़ 80 लाख 68 हजार रुपए के घाटे का बजट पेश किया गया है।

यूनिवर्सिटी साल 18-19 में प्रशासनिक स्थापना पर 13.50 करोड़, अध्यापन विभागों पर 15.89 करोड़, गैर शैक्षणिक वर्ग पर 4.55 करोड़, सुरक्षा पर 1.52 करोड़ खर्च संभावित है।